MP Board document list for marksheet correction | अंकसूची संशोधन के लिए दस्तावेज की सूची हुई जारी | Documents required for marksheet correction | Document submission process for marksheet correction | समन्वय संस्था में कौन कौन से दस्तावेज़ करना है जमा
दोस्तों मध्यप्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की अंकसूची में संशोधन के लिए जो सबसे अहम चीज है वह आवश्यक दस्तावेजों की सूची है l अंकसूची में संशोधन करने से पहले आपके पास वह सभी डाक्यूमेंट्स होना चाहिए जो कि आपको समन्वय संस्था में जमा करना है l समन्वय संस्था क्या होता है और अंकसूची में संशोधन के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होगी और वे दस्तावेज कहां मिलेंगे, यह जानने के लिए इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े l
MP Board document list for marksheet correction
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि MP Board document list for marksheet correction | अंकसूची संशोधन के लिए दस्तावेज की सूची हुई जारी … किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होगी, दस्तावेज ना होने पर कहां पर मिलेगा, दस्तावेज में किसकी सील एवं सिग्नेचर होनी चाहिए .. इत्यादि विशेष टॉपिक पर हम विशेष चर्चा करेंगे l इसके पहले की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि अंकसूची में संशोधन के लिए हमें पहले कक्षा 1 से लेकर माफी तक की अंक सूची में संशोधन करना होगा l यदि आपकी कक्षा नौवीं की अंकसूची सही नहीं है तो पहले उसमें सुधार करें l
Documents required for marksheet correction overview
Topic | MP Board document list for marksheet correction |
Organization | Madhya Pradesh Board of Secondary Education Bhopal |
Article type | Documents required |
Documents | Mentioned in below |
Class | 10th & 12th |
Submit Location | Samanvya Sanstha |
Submission Last Date | Within 15 Days |
Apply fees | 300/- or 0/- |
Payment mode | Online |
Official website | mpbse.mponline.gov.in |
कक्षा दसवीं अंकसूची संशोधन के लिए दस्तावेज की सूची
दोस्तों अंकसूची में संशोधन के लिए आपको मात्र स्कूल के कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है, जो कि आपको स्कूल से ही मिल जाएंगे l आइए पहले हम जान ले की कक्षा 10वीं की अंकसूची संशोधन के लिए हमें किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –
- दाखिल खारिज
- ओरिजिनल मार्कशीट
- कक्षा आठवीं की टीसी
- आवेदन फॉर्म/Online Application Form
- पैन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/जन्म प्रमाण पत्र/शपथ पत्र
दोस्तों के साथ 10वीं की अंकसूची में संशोधन के लिए आपको मात्र इन्हीं 5 दस्तावेजों की आवश्यकता होगी l यह दस्तावेज कहां से मिलेंगे और कैसे मिलेंगे, यह चीज आगे बताया गया है l
कक्षा 12वीं अंकसूची संशोधन के लिए दस्तावेज की सूची
दोस्तों अंकसूची में संशोधन के लिए आपको मात्र स्कूल के कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है, जो कि आपको स्कूल से ही मिल जाएंगे l आइए अब हम जान ले की कक्षा 12वीं की अंकसूची संशोधन के लिए हमें किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –
- दाखिल खारिज
- ओरिजिनल मार्कशीट
- कक्षा 12वीं की टीसी
- आवेदन फॉर्म/Online Application Form
- पैन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/जन्म प्रमाण पत्र/शपथ पत्र
दोस्तों के साथ 10वीं की अंकसूची में संशोधन के लिए आपको मात्र इन्हीं 5 दस्तावेजों की आवश्यकता होगी l यह दस्तावेज कहां से मिलेंगे और कैसे मिलेंगे, यह चीज आगे बताया गया है l
कैसे मिलेंगे यह 5 दस्तावेज
दोस्तों बताए गए जो डाक्यूमेंट्स है वह सभी आपको आपकी ही स्कूल से मिलेंगे l इसमें जो पहला डॉक्यूमेंट है दाखिल खारिज, यह आपको अपनी स्कूल से आसानी से मिल जाएगा, इसके लिए बस आप को एक आवेदन पत्र लिखकर अपने स्कूल में जमा करना है l
ओरिजिनल मार्कशीट : बात करें मार्कशीट की तो दोस्तों जो आप की मार्कशीट है वही आपको समन्वय संस्था में जमा करना होगा l ध्यान रहे कि आप अपनी अंकसूची की डुप्लीकेट फोटो कॉपी करा कर जमा नहीं कर सकते, बल्कि आपको ओरिजिनल अंकसूची ही जमा करना होगा l
कक्षा 10/12वीं की टीसी : बात करें स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) की तो दोस्तों टीसी आपको आपके ही स्कूल से बनवानी होगी l जिसके लिए आप आवेदन पत्र लिखकर अपने स्कूल में जमा कर सकते हैं l
Online Application Form : दोस्तों बताए गए जो डाक्यूमेंट्स है उन सभी डॉक्यूमेंट के बाद आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं l आवेदन करने के पश्चात आप उस एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लीजिए, वही फॉर्म आपको समस्त दस्तावेजों के साथ जमा करना है l
पैन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/जन्म प्रमाण पत्र/शपथ पत्र : दोस्तों इनमें से कोई भी एक डाक्यूमेंट्स आपके पास होना चाहिए l यदि आपके पास इनमें से कोई भी दस्तावेज नहीं है तो जल्दी से जल्दी आप कोई भी एक डाक्यूमेंट्स बनवा सकते हैं l यह सिर्फ आपकी पहचान के लिए दिया जाता है, ध्यान रहे कि इसकी जगह आप आधार कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते l
Document submission process for marksheet correction
यह सभी पांच डाक्यूमेंट्स जब आप अपने पास जमा कर लेते हैं तो इनके आपको कम से कम तीन सेट बनाना है जिसमें एक सेट आपका ओरिजिनल होगा, बाकी के दो सेट आपको फोटो कॉपी कराना होगा l यह तीनों सेट आपको एप्लीकेशन फॉर्म के नीचे दिए गए समन्वय संस्था के पते पर जमा करना है l हर एक जिले में एक समन्वय संस्था होती है, उसी समन्वय संस्था में ही आपको अपने यह सभी दस्तावेज जमा करने हैं l
समन्वय संस्था में कौन कौन से दस्तावेज़ करना है जमा
दाखिल खारिज, ओरिजिनल मार्कशीट, कक्षा आठवीं की टीसी, आवेदन फॉर्म/Online Application Form, पैन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/जन्म प्रमाण पत्र/शपथ पत्र … यह सभी डाक्यूमेंट्स के तीन सेट बनाकर आपको तुरंत समन्वय संस्था में जमा करना होगा l इस मामले में यदि आपको कोई परेशानी आए तो आप कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं l
दोस्तों यदि आप बिहार बोर्ड, यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड या अन्य राज्य के विद्यार्थी है और आपकी अंकसूची में कोई गड़बड़ी हो गई है जिसमें आप संशोधन कराना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारा दूसरा आर्टिकल पड़े l यदि आपको हमसे पर्सनल गाइड चाहिए तो हमें WhatsApp Message करें l
Attention : यदि आप वर्ष 2023 में अंकसूची में संशोधन करना चाहते हैं और आपको इस मामले में guidance चाहिए तो आप हमारे Instruction Program में शामिल हो सकते हैं, जहाँ आप मात्र 26/- में हमसे Marksheet Correction के लिए गाइडेंस प्राप्त कर सकते हैं l इस हेतु Home page पर दिए गए QR Code में पेमेंट करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
S. No. | Steps | Link |
---|---|---|
Part1 | 1-9th+11th तक का रिकॉर्ड सही कराना | Click Here |
Part2 | ऑनलाइन आवेदन के लिए आवशयक दस्तावेज़ | Click Here |
… | Marksheet Correction हेतु कुल खर्च 2023 | Click Here |
Part3 | Marksheet Correction हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | Click Here |
Part4 | समन्वय संस्था में डाक्यूमेंट्स जमा करना | Click Here |
Part5 | New Marksheet की स्थिति/Status Check करना | Click Here |
Part6 | नई मार्कशीट मिलने के बाद सील & सिग्नेचर के साथ ये काम करना | Click Here |