MP Board marksheet dispatch status | marksheet correction status | mpbse document dispatch status | mp board marksheet verification
कई दिनों से नहीं बल्कि महीनों से देखा जा रहा है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल में हजारों की तादाद में मार्कशीट में संशोधन हेतु आवेदन भेजे गए हैं l लेकिन अभी तक विद्यार्थियों की मार्कशीट प्रिंट नहीं की गई है l कुछ विद्यार्थियों की मार्कशीट प्रिंट तो की गई है लेकिन अभी तक उन्हें डिलीवरी के लिए भेजा नहीं गया है l जिस कारण विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं l
विद्यार्थियों को कक्षा दसवीं एवं कक्षा 12वीं की मार्कशीट की सख्त जरूरत पड़ रही है क्योंकि अभी के समय कॉलेज में एडमिशन अथवा डिप्लोमा इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेने के लिए काउंसलिंग चल रही है l जिसमें कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट अनिवार्य रूप से लग रही है l ऐसे में जो विद्यार्थी के पास मार्कशीट नहीं है या मार्कशीट में गड़बड़ी है तो वह परेशान है कि किस प्रकार वह संशोधित मार्कशीट प्रस्तुत करें l
MP Board marksheet dispatch status
आज के इस आर्टिकल में हम आपको MP Board marksheet dispatch status के बारे में जानकारी देंगे l ऐसे विद्यार्थी जिन की मार्कशीट प्रिंट नहीं हुई है, या फ्रेंड तो हो गई है लेकिन अभी तक डिलीवरी नहीं की गई है तो उन्हें किस प्रकार मार्कशीट मिलेगी इस बारे में भी हम आपको जानकारी देंगे l तो दोस्तों अगर आपने भी MP Board marksheet correction online apply किया था और status check करने पर marksheet not printed बता रहा है, तो घबराइए नहीं क्योंकि इसका हल आपको आज के आर्टिकल में दिया जाएगा l
क्यों नहीं हो रही मार्कशीट प्रिंट
विद्यार्थियों के मन में जो सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है वह यह है कि क्यों नहीं हो रही मार्कशीट प्रिंट? तो दोस्तों आपको बता दें कि दरअसल बात यह है कि अभी आगामी वर्ष में माध्यमिक शिक्षा मंडल के पास एक नहीं बल्कि ढेर सारी मार्कशीट में संशोधन के लिए आवेदन जा रहे हैं, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इसी बीच चुनाव भी हुए थे, जिसके चलते कई सरकारी कामों में रुकावट पैदा हो गई थी l
mpbse document dispatch status overview
Topic | marksheet dispatch status |
Organization | Madhya Pradesh Board of Secondary Education, Bhopal |
Board | MP Board |
Office | Bhopal, Madhya Pradesh |
Article type | Document print status |
Documents | marksheet |
Class | 10th & 12th marksheet |
Application type | Marksheet correction |
Process | Online |
Official website | mpbse.nic.in |
marksheet correction status
कुछ विद्यार्थियों की मार्कशीट में करेक्शन कर दिया गया है लेकिन प्रिंट नहीं की गई है l वहीं कुछ विद्यार्थियों की मार्कशीट प्रिंट तो हो गई है लेकिन उसे घर के लिए डिलीवरी नहीं किया गया है l अब सवाल यह होता है कि मार्कशीट प्रिंट होकर घर कब तक आएगी और तब तक विद्यार्थी किस प्रकार बिना मार्कशीट के काम चलाएं, तो इन सब सवालों के जवाब पाने हेतु आर्टिकल आखिर तक पढ़े l
बिना मार्कशीट में कैसे ले कॉलेज में एडमिशन
दोस्तों हम सभी जानते हैं कि जब माध्यमिक शिक्षा मंडल में हम मार्कशीट करेक्शन हेतु आवेदन करते हैं तो आवश्यक दस्तावेजों के साथ हमें ओरिजिनल मार्कशीट भी जमा करनी पड़ती है l उसके बाद हमें नई मार्कशीट घर में पहुंचाई जाती है l अगर आपने भी मार्कशीट करेक्शन के लिए ओरिजिनल मार्कशीट समेत दस्तावेज भोपाल भेज दिए हैं या समन्वय संस्था में जमा कर दिए हैं और आपको अब ओरिजिनल मार्कशीट की जरूरत पड़ रही है, तो ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए l
- आपने जो ओरिजिनल मार्कशीट भेजी है उसकी फोटो कॉपी जरूर कराई होगी, उसे सुरक्षित रखें
- कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए फोटो कॉपी प्रस्तुत करें
- किसी भी तरह के ऑनलाइन आवेदन या ऑफलाइन आवेदन के लिए आप फोटो कॉपी का इस्तेमाल करें
- यदि किसी कारणवश इंस्टिट्यूट या अन्य जगहों में मार्कशीट की फोटोकॉपी स्वीकार नहीं की जा रही है और ओरिजिनल मार्कशीट प्रस्तुत करने के लिए कहा जा रहा है तो आप मार्कशीट करेक्शन के लिए जब आवेदन किए थे तो उस समय आपको एक Application receipt मिली होगी, उसका उपयोग करें
- यदि Application receipt से भी काम नहीं चलता है तो सबसे बेहतर तरीका है कि आप एक एफिडेविट बनवा दे
- यदि आप इन बताए गए तरीकों से चलते हैं तो आपको ओरिजिनल मार्कशीट की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपका काम बिना किसी परेशानी के पूरा हो जाएगा
कब होगी हमारी मार्कशीट प्रिंट
दोस्तों आपको बता दें कि मार्कशीट करेक्शन/डुप्लीकेट मार्कशीट हेतु ज्यादा समय नहीं लगता, लेकिन इस साल देखा जा रहा है कि काफी विद्यार्थियों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश के पास मार्कशीट करेक्शन को लेकर आवेदन किया है l साथ ही आवेदन भी अधिकतर चुनाव के समय और चुनाव के बाद किए जा रहे थे l सरकारी कार्यों के चलते इन सभी कार्यवाही में समय लग रहा है l
दोस्तों यदि आपने एक महीना पहले आवेदन किया था और आप की मार्कशीट प्रिंट नहीं हुई है तो आपको केवल इंतजार करना है l यदि आप की मासिक प्रिंट हो चुकी है लेकिन dispatch नहीं हुई है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है जल्द ही मार्कशीट पैक करके डिस्पैच कर दी जाएगी l तब तक आप बताए गए तरीके को अपनाकर काम चला सकते हैं l
विद्यार्थियों को हो रही है यह परेशानियां
- Application समन्वय संस्था से approved तो हो गया लेकिन मार्कशीट प्रिंट नहीं हुई
- Marksheet print तो हो गई लेकिन अभी तक dispatch नहीं हुई
- Marksheet dispatch तो हो गई लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंची
यह सारी समस्याएं विद्यार्थियों को आ रही है जिस कारण उन्हें काफी सारे कार्यों में परेशानी हो रही है l कहीं उन्हें कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है तो कहीं वह किसी जॉब के लिए आवेदन भी नहीं कर पा रहे हैं l ऐसे में विद्यार्थियों को MP Board marksheet correctio helpline का सहारा लेना चाहिए l
MP Board Marksheet Correction Playlist
- mp board marksheet correction helpline number
- MP Board migration correction process
- MP Board duplicate marksheet status
- अंकसूची में सुधार करने के लिए दस्तावेज
- मार्कशीट में संशोधन कैसे करवाएं
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको MP Board marksheet print होने, dispatch होने और इन कार्यवाही में कितना समय लगेगा इस बारे में बताया है l उम्मीद करते हैं कि अब आपकी परेशानी खत्म हो चुकी होगी और आपको इसका बेहतर हल भी मिल गया होगा l यदि आप document correction से संबंधित अन्य जानकारी चाहते हैं तो कमेंट जरूर करें l
FAQs – MP Board marksheet dispatch status
मैंने 1 अगस्त को आवेदन किया था अभी तक मेरी मार्कशीट प्रिंट नहीं हुई क्या करें?
दोस्तों ऐसी स्थिति में आपको Marksheet correction helpline से संपर्क करना होगा, हालांकि आप की मार्कशीट जल्दी प्रिंट कर दी जाएगी l बस आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा l
समन्वय संस्था से मेरा आवेदन अप्रूव हो गया है, लेकिन मार्कशीट प्रिंट नहीं हुई?
दोस्तों घबराइए नहीं आप का आवेदन जब समन्वय संस्था से अप्रूव कर दिया गया है तो निश्चित ही आप की मार्कशीट भी प्रिंट कर दी जाएगी l आवेदन रिजल्ट होने की संभावना नहीं है l
मेरी कक्षा दसवीं एवं कक्षा 12वीं की मार्कशीट गड़बड़ हो गई है क्या करें?
दोस्तों इसका भी हाल है l इसके लिए आप सबसे पहले कक्षा दसवीं के मार्कशीट सही करवाएं, फिर कक्षा बारहवीं की l जिसकी पूरी प्रक्रिया हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |