Education loan कैसे लें 2023 | Education loan लेना चाहिए या नहीं | जानिए फायदा और नुकसान | एजुकेशन लोन में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए | 12वीं के बाद एजुकेशन लोन कैसे लें | Best Bank for Education loan
कमजोर और निम्न वर्ग के परिवार वालों को अपने बच्चों-बच्चियों को पढ़ाने में काफी कठिनाई होती है l इसलिए कुछ अभिभावक बड़ी हिम्मत करके जैसे तैसे लोन लेने के बारे में सोचते है l लेकिन लोन लेने में भी काफी झंझट होती है और इसलिए वो लोन नहीं ले पाते l
आज के समय में शिक्षा इतनी महंगी हो गई है कि एक आम नागरिक चाहे की वो प्रोफेसर बने तो उसे 10 बार सोचना पड़ता है l लेकिन दोस्तों अब से हर घर – परिवार में लोग अपने बच्चों का जीवन उज्जवल बनायेंगे l क्योंकि आज हम आपको बताएँगे कि Education loan कैसे लें 2023 और इसके लिए क्या क्या दस्तावेज़ की ज़रुरत होगी l साथ ही हम आपको बताएँगे कि Education loan लेना चाहिए या नहीं l तो आइए जानते है l
Education loan कैसे लें 2023
Education loan कैसे लें 2023 ये जानने से पहले हमे यह समझना होगा कि Education loan की ज़रुरत क्यों पड़ती है l दोस्तों हमारे देश में आज के समय में हर माँ – बाप चाहते है कि जो ज़िन्दगी उन्होंने देखी है वैसी ज़िन्दगी और वैसा संघर्ष उनके बच्चों को न करना पड़े, इसके लिए वह अपने बच्चों को खूब पढ़ाते हैं, लेकिन कुछ माँ बाप ऐसे भी हैं जो आज भी खूब संघर्ष कर रहे हैं और अपने बच्चों के बेहतरीन जीवन के लिए उन्हें पढाई लिखाई हेतु बेहतर से बहतर संस्था में एडमिशन दिलाना चाहते है l लेकिन बेहतरीन इंस्टिट्यूट में उन्हीं लोगों का दाखिला होता है जो फाइनेंसर रूप से मजबूत होते हैं l
- बिना फीस भरे ऐसे मिलेगी टीसी
- College se TC issue kaise karaye
- Bihar Board migration certificate online apply
Education loan कैसे लें 2023 overview
Topic | Education loan कैसे लें 2023 |
Organization | – |
Article type | loan |
Standard | Bachelor, Diploma, MBA (Medical, Engineering) |
Process | Offline |
Banks | mentioned in below |
Loan type | Education loan |
TA home | click HEre |
एजुकेशन लोन लेने का सही तरीका
दोस्तों अगर आप भी अपनी पढ़ाई को continue रखना चाहते हैं और उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे बेहतर यही है कि आप education loan ले ले l लेकिन हर किसी को education loan नहीं मिल पाता है, बल्कि इसकी भी कुछ पात्रता है l एक बात का खास ध्यान रखें एजुकेशन लोन लेना तभी ठीक है जब वाकई में आप अपनी पढ़ाई को अच्छे से बूस्ट करें, अन्यथा आप केवल लोन चुकाने में रह जाएंगे l
एजुकेशन लोन लेने का सही तरीका : दोस्तों एजुकेशन लेने का सबसे बेहतर तरीका यह होता है कि आप स्वयं ही अपनी बैंक शाखा जाए या आप किसी भी बैंक शाखा में विजिट करें और वहां जाकर एजुकेशन लोन पर चर्चा करें l ध्यान रहे कि एजुकेशन लोन के बारे में आप केवल बैंक के मैनेजर से ही डिस्कस करें, बैंक मैनेजर ही आपको सही जानकारी देगा l नीचे हमने बताया है कि आप किन-किन बैंक में विजिट करके एजुकेशन लोन के बारे में जान सकते हैं, जहां आपको एजुकेशन लोन के बारे में बेहतर जानकारी दी जाएगी l
Best Bank for Education loan
वैसे तो भारत के जितने भी सरकारी एवं प्राइवेट बैंक है सभी में एजुकेशन लोन लेने की सुविधा होती है, लेकिन जिन बैंकों के नाम हम बता रहे हैं, उन बैंक में आप लोन के बारे में अधिक जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं और आपको अच्छे खासे ऑफर भी मिल सकते हैं l यह रहे बैंकों के नाम –
- भारतीय स्टेट बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ इंडिया
- एक्सिस बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- AU small Bank
यह ऐसे बैंक हैं जहां आप स्वयं जाकर एजुकेशन लोन के बारे में पूछताछ भी कर सकते हैं l यहां आपको सही जानकारी दी जाएगी और जो भी ऑफर एजुकेशन लोन पर चल रहे होंगे उसके बारे में भी आपको बताया जाएगा l
एजुकेशन लोन में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
किसी भी प्रकार के लोन लेने में जो सबसे बुनियादी चीजें हैं वह दस्तावेज l नीचे हमने आपको बताया है कि एजुकेशन लोन लेने के लिए आपके पास किन-किन दस्तावेज का होना जरूरी है l आप सबसे पहले इन दस्तावेजों को तैयार रखें ताकि लोन के अप्रूवल में कोई भी परेशानी ना आए
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- चेक बुक
- घर अथवा प्रॉपर्टी के दस्तावेज
- ITR (Income Tax Return)
- बिजली बिल
- पहचान पत्र
- सिबिल स्कोर (यदि हो तो)
- इनकम सर्टिफिकेट
- कक्षा 10वीं एवं 12वीं मार्कशीट
- संस्था से जुड़े अन्य प्रमाण पत्र
यह वह दस्तावेज है जिनका होना कंपलसरी है l यदि इनमें से कुछ दस्तावेज आपके पास नहीं है तू जल्दी से जल्दी 1 दस्तावेज को बनवा लें, ताकि लोन लेने के समय कोई परेशानी ना आए l एक बात का खास ध्यान रखें लोन आपको तभी दिया जाएगा जब बैंक आपसे मत महीन हो जाएगा कि आप वाकई में लोन की राशि का भुगतान कर पाएंगे l
बैंक वाले परेशान करें तो क्या करें
हमारी एक बात पर खास तवज्जो फरमाएं की आपको एजुकेशन लोन हेतु केवल एक बैंक में नहीं जाना है बल्कि जितने भी बैंक के हमने नाम बताए हैं कोशिश करें कि उनमें से पांच बैंक में जरूर जाकर एजुकेशन लोन के बारे में जानकारी ले l ऐसा करने से आपको लोन के बारे में स्वयं ही अच्छी जानकारी प्राप्त हो जाएगी और आप एक सही फैसले ले सकेंगे कि आपको किस बैंक में एजुकेशन लोन लेने से ज्यादा फायदा है l
- Artificial Intelligence and Data Science kya hota hai
- CBSE marksheet correction process
- RBSE marksheet correction
बैंक वाले परेशान करें तो क्या करें : दोस्तों जब आप एक बैंक में जाते हैं और वहां लोन लेने में आपको परेशानी आती है जा बैंक वाली आपको सही जानकारी नहीं देते हैं तो आपको फौरन ही दूसरे बैंक में जाना है l यदि किसी एक बैंक में एजुकेशन लोन मिलने में आपको आसानी लग रही है, तब आपको एजुकेशन लोन की जो प्रक्रिया है उस प्रक्रिया को पूरा करना है, जैसे सभी दस्तावेज कंप्लीट कर लेना है, संस्था में जो प्रक्रिया है उसे पूरा करना है और इन सब की सही जानकारी आपको संबंधित बैंक शाखा से लेनी है l
यदि बैंक वाले एजुकेशन लोन की प्रक्रिया आपको नहीं बताते हैं या आपको बार-बार परेशान करते हैं, तो आप संबंधित बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं और उनसे जानकारी ले सकते हैं l एक बात को ध्यान दें कि लोन लेना इतना आसान नहीं है, तो इसके लिए आपको थोड़ा बहुत परेशान होना पड़ेगा तभी आपका लोन अप्रूव किया जाएगा l
12वीं के बाद एजुकेशन लोन कैसे लें
दोस्तों यदि आपने कक्षा बारहवीं जैसे-तैसे पूरी कर ली है और अब आप कक्षा बारहवीं के आगे की पढ़ाई मतलब की बीटेक या डिप्लोमा में एडमिशन लेना चाहते हैं तो भी आप आसानी से लोन ले सकते हैं l लेकिन दोस्तों मेरी एक बात पर तवज्जो दीजिए कि, एजुकेशन लोन लेने से बेहतर है कि आप कक्षा बारहवीं के आगे की पढ़ाई के साथ साथ एक side job (part time job) या side business शुरू करें l
Education loan लेना चाहिए या नहीं
दोस्तों एजुकेशन लोन लेना है या नहीं यह तो आपके ऊपर है l लेकिन Education loan लेना चाहिए या नहीं आईए इस पर हम अपने विचार व्यक्त करते हैं l पहली बात तो हम अपनी अगर राय बताएं तो एजुकेशन लोन बिल्कुल नहीं लेना चाहिए l खासतौर से उन लोगों को, जो अपनी पढ़ाई में सीरियस नहीं है बल्कि उनका मन किसी और चीज में लगता हो l
एजुकेशन लोन केवल उन्हीं लोगों को लेना चाहिए, जो वाकई में पढ़ाई करके काबिल बनना चाहते हो और उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हो l नीचे हमने बताया है कि बिना एजुकेशन लोन लिए भी आप उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं l आइए जानते हैं कैसे –
- जिन लोगों ने कक्षा 12वीं पास कर ली हो, तो उन्हें अपनी इच्छा से जो वह कोर्स लेना चाहते हैं वह कोर्स ले, इसके पहले उन्हें संस्था का fees structure अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए l
- मान लीजिए संस्था की फीस 40 हजार प्रतिवर्ष है, तो स्टूडेंट को चाहिए कि वह एक part time job or side business शुरू करें
- यदि स्टूडेंट पढ़ाई के साथ-साथ कोई एक काम करता है, तो वह बिना लोन लिए भी अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है और अपने भविष्य को उज्जवल बना सकता है
- भविष्य में यदि पढ़ाई लिखाई साथ ना दी, तो जो उसने काम शुरू किया है उसे वे आगे बढ़ा सकता है
- यदि स्टूडेंट अपने साइड बिजनेस या पार्ट टाइम जॉब से 1 दिन का ₹300 भी कमाता है तो वह आराम से संस्था की फीस भर सकता है
- ध्यान रहे कि पढ़ाई के साथ साथ उसे अपने काम पर और कैरियर में भी फोकस करना है
- आप पढ़ाई को 70% दीजिए और अपने साइड बिजनेस या पार्ट टाइम जॉब को 30% दीजिए
दोस्तों इस तरह से यदि आप पढ़ाई के साथ काम करते हैं तो मुझे उम्मीद है कि आपको एजुकेशन लोन लेने की बिल्कुल जरूरत नहीं पड़ेगी l और आगे यदि आप जॉब नहीं भी करना चाहेंगे तो, जिस काम की शुरुआत आपने की है उसे आप बढ़ा सकते हैं l
- कॉलेज में एडमिशन कैसे होता है
- College Admission fraud alert
- कॉलेज में एडमिशन लेते समय इन बातों का रखें ध्यान
Education loan के फायदे और नुकसान
जैसा कि हम सभी बचपन से सुनते आए हैं कि हर एक सिक्के के दो पहलू होते हैं उसी प्रकार एजुकेशन लोन लेने के जहां कुछ फायदे हैं तो वहीं कुछ नुकसान भी हैं l आइए जानते हैं कि एजुकेशन लोन के फायदे क्या क्या है –
- एजुकेशन लोन मिलने से हम अपनी पढ़ाई को continue रखते हैं
- एजुकेशन लोन मिलने के बाद हम किसी से उधार नहीं लेते
- एजुकेशन लोन पर हमें सरकारी योजनाओं का भी फायदा मिल जाता है
- एजुकेशन लोन मिलने के बाद हम उसका भुगतान किस्तों में कर सकते हैं
एक तरफ जहां इसके कुछ फायदे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इसके बहुत बड़े-बड़े नुकसान भी हैं l आइए जानते हैं कि एजुकेशन लोन लेने के बाद कौन-कौन से नुकसान हमें हो सकते हैं
- एजुकेशन लोन मिलने के बाद यदि घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं है तो पूरा घर खासतौर से मां-बाप इस चिंता में रहते हैं कि लोन कैसे चुकाएंगे
- एजुकेशन लोन लेने के बाद यदि विद्यार्थी ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाता तो एक तरफ लोन चुकाने की टेंशन और दूसरी तरफ पढ़ाई नहीं फोकस नहीं हो पाता
- एजुकेशन लोन आसानी से माफ भी नहीं किया जा सकता
- एजुकेशन लोन मिलने के बाद हम उस पैसे का किसी अन्य चीज है उपयोग नहीं कर सकते
- यदि विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई में अच्छा नहीं है तो बैंक एजुकेशन लोन में कोई सहायता नहीं प्रदान करता
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Education loan कैसे लें 2023 एवं एजुकेशन लोन के फायदे क्या है और इसके नुकसान क्या है l एजुकेशन लोन लेना चाहिए या नहीं और इसके आवश्यक दस्तावेज के बारे में भी हमने चर्चा की है l साथ ही हमने Best Bank for Education loan के बारे में भी बताया है l यदि एजुकेशन लोन से संबंधित कोई कंफ्यूजन हो तो हमें कमेंट करके जरूर पूछें और इसी तरह की अपडेट पाने के लिए विजिट करें – Touseef Academy
FAQs – Education loan कैसे लें 2023
क्या हम एजुकेशन लोन माफ करा सकते हैं?
जी नहीं! अभी तक सरकार ने ऐसी कोई योजना नहीं निकाली है कि जिसमें विद्यार्थियों को एजुकेशन लोन दिला कर माफ किया जाए l
क्या एजुकेशन लोन से मिलने वाले पैसे का हम दूसरी जगह पर उपयोग कर सकते हैं?
जी नहीं! एजुकेशन लोन की जो राशि होती है वह सीधे आपकी संस्था में जमा की जाती है l मतलब की संस्था की जो भी फीस होती है वह बैंक सीधे संस्था को दे देता है l आपको नगद राशि नहीं दी जाती l
एजुकेशन लोन में मिनिमम कितने ब्याज दर से लोन मिलता है?
प्रत्येक बैंक में अलग-अलग एजुकेशन लोन में ब्याज दर निर्धारित की गई है मिनिमम ब्याज दर लगभग 7% होती है l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |